Govt Jobs Letest Notification

Army SSC Technical Recruitment 2024 : जल्दी करें यहाँ से आवेदन और जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?

Army SSC Technical Recruitment 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Army SSC Technical Recruitment 2024 के बारे में , भारतीय सेना द्वारा एसएससी टेक्निकल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की घोषणा कर दी गई है | जिस भी उम्मीदवार के पास टेक्निकल डिग्री है और उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल होकर अपना योगदान देना चाहते हैं | उन सभी उम्मीदवारो के लिए के लिए बहुत ही अच्छा मौका हैं | आवेदन प्रक्रिया चालु हो चुकी हैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं | आज इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की महत्वपूर्ण तिथियां , योग्यता , आयु सीमा तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में |

Army SSC Technical Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

भारतीय सेना एसएससी टेक्निकल भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथीयो का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

  • आवेदन करने की तिथि :- 16 जुलाई 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 14 अगस्त 2024  (शाम 3 बजे तक )
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  :- 14 अगस्त 2024
  • पाठ्यक्रम की शुरुआत :- शेडूल के अनुसार 

आवेदन शुल्क ?

Army SSC Technical Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

  • सामान्य (GENERAL) /ओबीसी (OBC)/ ईडब्ल्यूएस (EWS) :- 0 /- रुपये मात्र
  • ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति) / महिलायें :- /- रुपये मात्र
  • Army SSC Technical Recruitment 2024 भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है |

आयु सीमा ?

Army SSC Technical Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 27 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट Army SSC Technical Recruitment 2024 के अनुसार दी जायेंगी |

पदों का विवरण और योग्यता ?

Army SSC Technical Recruitment 2024 के लिए पदों का विवरण और योग्यता का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

पदों के नाम 

पदों के संख्या 

Army SSC Technical Recruitment के लिए पदों की योग्यता 

(SSC) शॉर्ट सर्विस कमीशन 64 पुरुष विभिन्न पद

350
  • संबंधित ट्रेड/पोस्ट में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होनी चाहिए
  • अधिक जानकारी अधिसूचना पढ़ें।

(SSC) शॉर्ट सर्विस कमीशन 64 महिला विभिन्न पद

29
  • संबंधित ट्रेड/पोस्ट में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होनी चाहिए
  • अधिक जानकारी अधिसूचना पढ़ें।

SSC टेक्निकल

01
  • केवल रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए
  • SSC (W) तकनीकी: बीई / बी.टेक डिग्री किसी भी स्ट्रीम
  • SSC (W) नॉन टेक्निकल: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
SSC नॉन टेक्निकल , नॉन यूपीएससी (UPSC)

01

  • केवल रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए
  • SSC (W) तकनीकी: बीई / बी.टेक डिग्री किसी भी स्ट्रीम
  • SSC (W) नॉन टेक्निकल: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री

ट्रेड के अनुसार महिला और पुरुषो के लिए पदों का विवरण :-

ट्रेड का नाम 

पुरुष 

महिला 

(i) सिविल (ii) भवन निर्माण प्रौद्योगिकी (iii) वास्तुकला

75

07

(i) मैकेनिकल (ii) उत्पादन (iii) ऑटोमोबाइल (iv) औद्योगिक (v) औद्योगिक/विनिर्माण (vi) औद्योगिक इंजीनियरिंग और प्रबंधन (vii) वर्कशॉप टेक्नोलॉजी (viii) एयरोनॉटिकल (ix) एयरोस्पेस (x) एवियोनिक्स

101

09

(i) प्लास्टिक टेक (ii) रिमोट सेंसिंग (iii) बैलिस्टिक्स (iv) बायो मेडिकल इंजीनियरिंग (v) फूड टेक (vi) कृषि (vii) मेटलर्जिकल (viii) मेटलर्जी और एक्सप्लोसिव (ix) लेजर टेक (x) बायो टेक ( xi) रबर टेक (xii) केमिकल इंजीनियरिंग (xiii) ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग (xiv) माइनिंग (xv) न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी (xvi) टेक्सटाइल

17

NA

(i) इलेक्ट्रिकल (ii) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स (iii) इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) इंस्ट्रुमेंटेशन

33

03

(i) कंप्यूटर एससी और इंजीनियरिंग (ii) कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (iii) एम. एससी. कंप्यूटर विज्ञान (iv) सूचना प्रौद्योगिकी

60

04

(i) इलेक्ट्रॉनिक्स (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम (iii) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (iv) फाइबर ऑप्टिक्स (v) दूरसंचार (vi) माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव (vii) ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स (viii) सैटेलाइट संचार

64

06

आवेदन प्रक्रिया ?

Army SSC Technical Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

  • Army SSC Technical Recruitment में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ARMY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
Army SSC Technical Recruitment 2024

Army SSC Technical Recruitment 2024

  • अब उम्मीदवार को ऑफिसर एंट्री APPLY/LOGIN करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को अपने महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करने होगा |
  • अब उम्मीदवार को कैप्चा कोड भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब उम्मीदवार अपने आवश्यकतानुसार फॉर्म को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-

आवेदन करने के लिए क्लिक करे
अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
आधिकारिक वेबसाइट Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट

दोस्तों अगर आपको ये “Army SSC Technical Recruitment 2024 : जल्दी करें यहाँ से आवेदन और जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment