Result Letest Notification

UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result : जल्दी करें चेक और जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?

UPSSC Junior Engineer 2018
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result के बारे में, UPSSC द्वारा जूनियर इंजीनियर पद के लिए संशोधित परिणाम को जारी कर दिया गया है | जिस भी उम्मीदवार ने इस पद के लिए आवेदन किया था उन सभी उमीदवारो के लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि परिणाम घोषित हो चुका है | जिस कारण से सफल हुए उम्मीदवारो में ख़ुशी की लहार है | इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 30 अक्टूबर 2018 में हुआ था |

जो भी उम्मीदवार अपने परिणाम को डाउनलोड करना कहते है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने-अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते है | आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result को कैसे डाउनलोड करें ?, महत्वपूर्ण तिथियां क्या है ?, आगे क्या करना होगा ? तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा करने वाले है तो आइये चर्चा को शुरू करते है |

UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result : महत्वपूर्ण तिथियां क्या है ?

UPSSC जूनियर इंजीनियर पद के संशोधित परिणाम से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

परिणाम घोषित होने की तिथि  06 अगस्त  2022
DV पत्र उपलब्ध 10 अगस्त  2023 
अनुपूरक सूची उपलब्ध 17 फरवरी  2024 
नई DV पत्र उपलब्ध 21 फरवरी  2024 
फाइनल परिणाम उपलब्ध  01 अगस्त 2024

परिणाम को कैसे डाउनलोड करें ?

UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करना होगा और कुछ महत्वपूर्ण बातो का भी ध्यान रखना होगा :-

  • UPSSC जूनियर इंजीनियर के लिए संशोधित परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले UPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब उम्मीदवार को सबसे पहले स्वयं को लॉगिन कर लेना होगा |
  • अब उम्मीदवार को “रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को उसके अंदर परिणाम को चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवार के सामने रिजल्ट ओपन हो जाएगा |
  • अब उम्मीदवार आवश्यकतानुसार परिणाम को वही से चेक कर सकते है या फिर अपनी सुबिधा के लिए डाउनलोड कर सकते है |

निष्कर्ष ?

UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result जारी हो चुका है | सभी उम्मीदवार को अपना परिणाम अच्छे से चेक करना होगा ताकि किसी समस्या का सामना न करना पड़े | जिस भी उम्मीदवार का नाम इस रिवाइज्ड परिणाम की सूची में है उन सभी को ढेरों बधाइयाँ क्योकि अब उन सभी उम्मीदवार की जिंदगी में कुछ अच्छा होने जा रहा है अब उनका जीवन खुशियों से भर जाएगा | लेकिन अभी उनको कोई ऐसा कदम नहीं उठाना है जिससे की उनको आगे चलकर किसी समस्या का सामना करना पड़े | और जिस भी उम्मीदवार का नाम इस सूची में नहीं है उन सभी उम्मीदवारो से निवेदन है की अब से उन्हें और मेहनत करनी होगी शायद अभी तक की गई मेहनत पर्याप्त नहीं थी | और जो भी उम्मीदवार सफल नहीं हो पाए है उन सभी के पेरेंट्स से निवेदन है की बच्चो पर दबाव न बनाये उनको थोड़ा सहस दें |

संपर्क करें ?

UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result को डाउनलोड करने में अगर आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तथा अन्य कोई समस्या हो तो आप यह संपर्क करें :-

  • ईमेल :- online[dot]upsssc[@]nic[dot]in
  • फ़ोन नंबर :- 0522-2720814

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-

TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
आधिकारिक वेबसाइट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट

दोस्तों अगर आपको ये “UPSSC Junior Engineer 2018 Revised Result : जल्दी करें चेक और जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment