Blog

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 : जल्दी करें आवेदन और जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के बारे में, AIIMS  द्वारा नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है | जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इन्तजार कर रहे थे उन सभी उमीदवारो के लिए बहुत अच्छा समय है क्योंकि आवेदन शुरू हो चुका है | आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है | आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 क्र लिए आवेदन कैसे करें ?, महत्वपूर्ण तिथियां क्या है ?, योग्यता क्या है ?, आयु सीमा क्या है ? तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा करने वाले है |

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां ?

AIIMS की नर्सिंग आफिसर भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

आवेदन करने की तिथि  01 अगस्त 2024
आवेदन के लिए अंतिम तिथि  21 अगस्त 2024 (को शाम 5 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  21 अगस्त 2024
सुधार करने की तिथि  22-24 अगस्त 2024
परीक्षा तिथि चरण I 15 सितम्बर 2024
परीक्षा तिथि चरण II 04 अक्टूबर 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि  परीक्षा के पहले 
परिणाम घोषित होने की तिथि  अघोषित 

आवेदन शुल्क ?

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

सामान्य (GENERAL) /ओबीसी (OBC)  3000 /- रुपये मात्र
ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति)/ EWS (ईडब्ल्यूएस) 2400 /- रुपये मात्र
PH (दिव्यांग) 0 /- रुपये मात्र (छूट)

नोट :- AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है |

आयु सीमा ?

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

न्यूनतम आयु सीमा  18 वर्ष 
अधिकतम आयु सीमा  30 वर्ष ,AIIMS NORCET 2023 के लिए
अधिकतम आयु सीमा   35 वर्ष ,एनआईटीआरडी (NITRD), नई दिल्ली के लिए

पदों का विवरण और योग्यता ?

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए पदों का विवरण और योग्यता का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

पद का नाम 

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए पदों की योग्यता 

7th नर्सिंग ऑफिसर AIIMS
  • BSC नर्सिंग और राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत। या
  • उम्मीदवार को जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में 2 साल के अनुभव के साथ राज्य/नर्सिंग
  • काउंसिल में नर्सरी और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पढ़ें।

मुख्य AIIMS की जानकारी :-

AIIMS का नाम 

राज्य का नाम 

AIIMS रायबरेली

उत्तर प्रदेश
AIIMS गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

AIIMS पटना

बिहार
AIIMS नई दिल्ली

दिल्ली

AIIMS देवघर

झारखंड
AIIMS  नागपुर

महाराष्ट्र

AIIMS मंगलगिरि

आंध्र प्रदेश
AIIMS बिलासपुर

हिमांचल प्रदेश

AIIMS भुवनेश्वर

ओडिशा
AIIMS रायपुर

छत्तीशगढ़

AIIMS कल्याणी

पश्चिम बंगाल
AIIMS विजयपुर

जम्मू

AIIMS गुवाहाटी

असम
AIIMS भटिंडा

पंजाब

आवेदन कैसे करें ?

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करना होगा :-

  • AIIMS के नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब उम्मीदवार को होम पेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब उमीदवार को “NORCET” से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को “Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-7)Information No. 82/2024” के सामने दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उपलोड करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा |
  • अब उम्मीदवार का आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका हैं |

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-

आवेदन करने के लिए क्लिक करें
अधिसूचना के लिए  क्लिक करें 
TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
आधिकारिक वेबसाइट AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट

दोस्तों अगर आपको ये “AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 : जल्दी करें आवेदन और जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment