Govt Jobs

JSSC Inter Level Vacancy 2024 जल्दी करें आवेदन और जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?

JSSC Inter Level Vacancy 2024
Written by Nadeem Ansari

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं JSSC Inter Level Vacancy 2024 के बारे में, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट के स्तर की भर्ती जारी कर दी हैं। जो भी उमीदवार इस भर्ती के लिए इन्तजार कर रहे थे उन सभी उमीदवार के लिए आज का दिन अच्छा हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 11/07/2024 से शुरू हो चुकी हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की JSSC Inter Level Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?, और इससे जुड़े सभी महत्ववूर्ण पंक्तियों के बारे में बात करेंगे।

JSSC Inter Level Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इंटरमीडिएट स्टार की भर्ती के लिए कुछ इस प्रकार हैं।

आवेदन करने की तिथि 11 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि  17 अगस्त 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि  20 अगस्त 2024
फोटो/साइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024
फॉर्म को सुधार करने की अंतिम तिथि 25 से 27 अगस्त 2024
परीक्षा होने की तिथि  अनुसूची जारी होने के अनुसार 
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि  परीक्षा होने से पहले 

आवेदन करने की शुल्क ?

JSSC Inter Level Vacancy 2024 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार हैं।

सामान्य (GENERAL) /ओबीसी (OBC) / EWS (ईडब्लूएस) 100 /-
ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति) 50 /-
JSSC Inter Level Vacancy 2024 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है।

आयु सिमा

JSSC Inter Level Vacancy 2024 भर्ती के लिए आयु का विवरण कुछ इस प्रकार हैं।

नाम आयु का विवरण
न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष को 01 अगस्त 2023
अधिकतम आयु सीमा 01/08/2019 तक पुरुष के लिए 35 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा महिला के लिए 38 वर्ष 01/08/2019
JSSC Inter Level Vacancy 2024 भर्ती के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

पदों का विवरण और योग्यता ?

JSSC Inter Level Vacancy 2024 भर्ती के लिए योग्यता और पदों का विवरण कुछ इस प्रकार हैं।

पद का नाम कुल योग  JSSC इंटरमीडिएट भर्ती के पात्रता 
झारखंड एसएससी (SSC) संयुक्त इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा 2023 863
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए।
  • और जानकारी के लिए एक बार अधिसूचना को पढ़े।

श्रेणी वार रिक्ति विवरण 

पद और विभाग का नाम GEN (UR) ST SC OBC I OBC II EWS Total
LDC नगर विकास एवं आवास विभाग 39 25 10 07 06 09 96
LDC नगर विकास एवं आवास विभाग 110 64 24 17 16 25 256
Stenographer नगर विकास एवं आवास विभाग 12 07 03 02 01 02 27
LDC श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग 31 20 08 06 04 08 77
LDC खान एवं भूविज्ञान विभाग 22 13 04 0 0 04 43
LDC खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन निदेशालय 10 06 01 02 0 03 22
LDC उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा संचालनालय 16 10 05 02 02 03 38
LDC श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग 33 19 03 03 0 06 64
LDC श्रम आयुक्त झारखण्ड श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत 22 16 01 02 0 04 45
LDC श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधीन श्रम आयुक्त झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय पदाधिकारी आवाज 05 03 0 01 01 0 10
LDC श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आवाज 75 48 18 05 11 18 185

आवेदन कैसे करे ?

JSSC Inter Level Vacancy 2024 भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करना होगा :-

  • JSSC द्वारा जारी अनुसंधान सहयोगी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहली JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार को स्वयं को लॉगिन या रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा।
  • अब उम्मीदवार को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार को मांग किये गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार का आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका है।
  • अब उम्मीदवार सफल हुए आवेदन पत्र को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-

आवेदन करने के लिए क्लिक करे
अधिसूचना के लिए क्लिक करे 
TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
अधिकारी वेबसाइट  JSSC आधिकारिक वेबसाइट 

दोस्तों अगर आपको ये “JSSC Inter Level Vacancy 2024”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है। धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

About the author

Nadeem Ansari

Leave a Comment