Govt Jobs Letest Notification

BSPHCL Recruitment 2024 : कैसे करे आवेदन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?

BSPHCL Recruitment 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं BSPHCL Recruitment 2024 के बारे में ,बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड टेक्नीशियन ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर अस्सिटेंट, जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों के लिए भर्ती निकली है | इस भर्ती में लगभग 2610 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2024 से शुरू हो गई है आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं | इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? पात्रता क्या है? आयु सीमा क्या है तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में तो चलिए चर्चा को शुरू करते हैं |

BSPHCL Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित है :-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 20 जून 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 19 जुलाई 2024
  • आवेदन शुल्क को जमा करने की अंतिम तिथि :-19 जुलाई 2024
  •  परीक्षा की तिथि :- सितम्बर / अक्टूबर 2024
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि :- परीक्षा के कुछ दिन पहले

BSPHCL Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क कितना है ?

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है :-

  • यूआर(UR) /ओबीसी (OBC) /ईबीसी(EBC) :- 1500/- रुपये मात्र
  • ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति):- 250/- रुपये मात्र
  • BSPHCL Recruitment 2024 में आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है |

आयु सीमा कितनी है ?

BSPHCL Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है :-

  • न्यूनतम आयु सीमा :-तकनीशियन ग्रेड II और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए आयु सीमा 18 वर्ष
  • न्यूनतम आयु सीमा :- अन्य पद के लिए आयु सीमा 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 37 वर्ष
  • आयु में छूट BSPHCL Recruitment 2024 के हिसाब से दिया जाएगा |

पदों का विवरण और योग्यता क्या है ?

BSPHCL Recruitment 2024 के लिए पदों का विवरण और योग्यता कुछ इस प्रकार है :-

पदों का नाम विज्ञापन संख्या पदों की संख्या पद के लिए योग्यता
तकनीशियन ग्रेड (3) 05/2024 20000
  • इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल के आईटीआई(ITI) प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो उम्मीदवार ने

कनिष्ठ लेखा लिपिक (CLARK)

04/2024 300
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य बी.कॉम (B.COM) में स्नातक की डिग्री उम्मीदवार के पास हो
पत्राचार कलर्क  (CLARK) 03/2024 150
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री उम्मीदवार के पास हो
स्टोर सहायक 03/2024 80
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री उम्मीदवार के पास हो
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई (JEE) जीटीओ (JTO) 02/2024 40
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उम्मीदवार के पास हो
सहायक कार्यकारी अभियंता (JTO) 01/2024 40
  • इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई(BE)/बीटेक(B.tec) डिग्री उम्मीदवार के पास हो
  • UR- 60% अंक  , BC/EBC – 55% अंक
  • SC/ST – 50% अंक

 

रिक्ति विवरण  :-

पद का नाम UR EWS SC ST EBC BC योग
तकनीशियन ग्रेड III 500 200 400 40 500 360 2000
कनिष्ठ लेखा लिपिक (CLARK) 70 30 62 07 80 55 300
पत्राचार लिपिक (CLARK) 38 15 30 03 37 27 150
स्टोर सहायक 20 08 16 02 20 14 80
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई (JEE) जीटीओ (JTO) 0 04 12 02 12 10 40
सहायक कार्यकारी अभियंता (JTO) 25 04 0 02 02 07 40

 

BSPHCL Recruitment 2024 : के लिए आवेदन कैसे करे ?

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

  • बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले (BSPHCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
BSPHCL Recruitment 2024

BSPHCL Recruitment 2024

  • जो भी उम्मीदवार है बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद लॉगिन कर लें |
  • उम्मीदवार अपने महत्वपूर्ण विवरण को फॉर्म में भरे और महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करें |
  • ऑनलाइन माध्यम ( क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड ) से आवेदन शुल्क को जमा करें |
  • अब उम्मीदवार फार्म को सबमिट करें उसके बाद आपके सामने प्रिंट और डाउनलोड का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा आवश्यकतानुसार उसका उपयोग करें | धन्यवाद!!

 

दोस्तों अगर आपको ये “BSPHCL Various Post Recruitment 2024 : कैसे करे आवेदन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment