Govt Jobs Letest Notification

CISF Constable Driver Recruitment 2025 : हुआ शुरू जल्दी करें यहाँ से आवेदन और जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियां ?

CISF Constable Driver Recruitment 2025
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है CISF Constable Driver Recruitment 2025 के बारें में, CISF द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर  पदों पर आवेदन को शुरू कर दिया गया है | जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इन्तजार कर रहे थे उन सभी के लिए अच्छी खबर है | इस भर्ती के लिए आवेदन 03/02/2025 से शुरू हो चुका है |

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आवेदन कर सकते है | आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की CISF Constable Driver Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?, महत्वपूर्ण तिथियां क्या है ?, योग्यता क्या है ?, तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा करने वाले है तो आइये चर्चा को शुरू करते है |

CISF Constable Driver Recruitment 2025 Important Dates ?

CISF द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

आवेदन शुरू होने की तिथि  03 फरवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि  04 मार्च 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  04 मार्च 2025
परीक्षा की तिथि  अघोषित 
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि  परीक्षा के पहले 

आवेदन शुल्क ?

CISF Constable Driver Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

सामान्य (GENERAL) / ओबीसी (OBC)/ ईडब्लूएस (EWS) 100/- रुपये मात्र 
ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति)/ESM 0/- रुपये मात्र

नोट :- CISF Constable Driver Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है |

आयु सीमा ?

CISF Constable Driver Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

न्यूनतम आयु सीमा  21 वर्ष 
अधिकतम आयु  सीमा  27 वर्ष 

नोट :- CISF कांस्टेबल/ड्राइवर 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट प्रदान की जायेगी |

पदों का विवरण और योग्यता ?

CISF Constable Driver Recruitment 2025 के लिए पदों का विवरण और योग्यता का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

पद का नाम पद की संख्या CISF Constable Driver Recruitment 2025 के लिए योग्यता
कांस्टेबल/ड्राइवर 845
  • केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • ड्राइविंग लाइसेंस: भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन / हल्के मोटर वाहन / गियर के साथ मोटर साइकिल
  • 3 वर्ष का एचएमवी/परिवहन वाहन या एलएमवी/गियर के साथ मोटर साइकिल चलाने का अनुभव
  • ऊंचाई: 167 CSM
  • छाती: 80-85 CSM
  • 03 मिनट 15 सेकंड में 800 मीटर दौड़
  • लंबी कूद: 11 फीट (3 मौके)
  • ऊंची कूद: 3 फीट 6 इंच (3 मौका)
  • अधिक जानकारी अधिसूचना को पढ़ें
कांस्टेबल / चालक सह पंप ऑपरेटर 279

CISF Constable Driver Exam 2025 : श्रेणीवार रिक्ति विवरण ?

पद का नाम  UR EWS OBC SC ST योग 
कांस्टेबल/ड्राइवर 344 84 228 126 63 845
कांस्टेबल / चालक सह पंप ऑपरेटर 116 27 75 41 20 279
How To Apply For CISF Constable Driver Recruitment 2025 ?

CISF द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करना होगा :-

  • CISF द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब उम्मीदवार को नोटिस बोड सेक्शन में जाना होगा |
CISF Constable Driver Recruitment 2025

CISF Constable Driver Recruitment 2025

  • अब उम्मीदवार को दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा।
  • अब उम्मीदवार को फॉर्म में अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इस सब के बाद उम्मीदवार को लास्ट स्टेप में अपना शुल्क को जमा करना होगा।
  • उम्मीदवार का फॉर्म सफलतापूर्वक हो चुका है।
  • फिर उम्मीदवार अपना सफल हुए फॉर्म को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है |

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-

आवेदन करने के लिए  रजिस्ट्रेशन | लॉगिन 
TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
आधिकारिक वेबसाइट CISF की आधिकारिक वेबसाइट

दोस्तों अगर आपको ये “CISF Constable Driver Recruitment 2025 : हुआ शुरू जल्दी करें यहाँ से आवेदन और जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियां ?”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :-

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment