Blog Govt Jobs Letest Notification

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : की पूरी जानकारी ?

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 के बारे में, गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वेकेंसी 2024 के स्टेनोग्राफर पद के लिए जो भर्ती निकली वह उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका इस बेहतरीन मौके का फायदा उठाकर आप एक नौकरी हासिल कर सकते हैं और अपने जीवन में तरक्की कर सकते हैं यह बेहतरीन अवसर उन उम्मीदवारों के लिए है जो अपने  ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करते हुए न्यायिक सेवा में शामिल होना चाहते हैं और उसमे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम गुजरात के उच्च न्यायालय के स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, पद का विवरण, आयु सीमा ,चयन प्रक्रिया ,आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, तथा  महत्वपूर्ण लिंक आदि के बारे चर्चा करने वाले है | जिससे की उम्मीदवार की तैयारी बेहतर हो सकती है |

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : महत्वपूर्ण तिथि

गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वेकेंसी 2024 के लिए जो भी महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित है जो कि नीचे दी गई हैं :-

  1. अधिसूचना जारी करने की तारीख :-  22 मई 2024
  2. आवेदन प्रारम्भ :- 22 मई 2024
  3. आवेदन की अंतिम तारीख :- 15 जून 2024
  4. आवेदन शुल्क जारी करने की अंतिम तारीख :- 15 मई 2024
  5. आवेदन में सुधार करने की तारीख :- 17 से 19 जून 2024
  6. एग्जाम की तारिख :- अभी जारी नहीं की गई है

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वह निम्नलिखित प्रकार से हैं जो कि नीचे दी गई है :-

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आपके पास होनी चाहिए |
  • आपके पास स्टेनोग्राफर का प्रमाणपत्र ( अंग्रेजी / गुजराती ) होना आवश्यक है |
  • कंप्यूटर पर टाइपिंग का अच्छा ज्ञान आपका होना जरूरी है |

आयु सीमा :-

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 में अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए और SC/ST या OBC  के लिए जो उम्र में छूट की बात है वो सरकारी नियम के अनुसार लागू होगा |

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : आवेदन पदों की संख्या

गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वेकेंसी 2024 में अगर आवेदन पदों की संख्या की बात करें तो निम्नलिखित है जो कि नीचे दी गई श्रेणी में व्यवस्थित रूप से लिखी गई है।

                Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : आवेदन पदों की संख्या 
पद का नाम  न्यायालय   आवेदन पदों की संख्या 
अंग्रेजी स्टेनो ग्रेड II गुजरात हाई कोर्ट 54
उप अनुभाग अधिकारी 122
कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल) 148
ड्राइवर 34
कोर्ट अटेंडेंट 208
न्यायालय प्रबंधक
21
गुजराती स्टेनो ग्रेड II डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, इंडस्ट्रियल कोर्ट एंड लेबर कोर्ट 214
गुजराती स्टेनो ग्रेड III 307
प्रोसेस सर्वर 210
  योग   1318

 

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : आवेदन शुल्क

गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वेकेंसी 2024 में अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इसमें अंग्रेजी स्टेनो ग्रेड II , उप अनुभाग अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल), प्रोसेस सर्वर , गुजराती स्टेनो ग्रेड II और गुजराती स्टेनो ग्रेड III में सामान्य वर्ग के लिए मात्र 1500 रुपये तथा इसी पद के लिए SC/ ST/ OBC (ओबीसी-एनसीएल), गुजरात के ईडब्ल्यूएससी, विकलांग व्यक्ति, सैनिक और पूर्व सैनिक के लिए शुल्क मात्र 700 रुपये तथा अन्य पद जैसे ड्राइवर और कोर्ट अटेंडेंट में सामान्य वर्ग के लिए मात्र 1000 रुपये और इसी पद के लिए SC/ ST/ OBC (ओबीसी-एनसीएल), गुजरात के ईडब्ल्यूएससी, विकलांग व्यक्ति, सैनिक और पूर्व सैनिक के लिए शुल्क मात्र 500 रुपये है |

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : आवेदन कैसे करे ??

गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वेकेंसी 2024 मैं आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों में से गुजरना पड़ेगा :-

  • सबसे पहले आप गुजरात उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट ( gujarathighcourt.nic.in) पर जाइए |

 

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024

  • उसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा अच्छे से पूरा करिए |
  • ध्यानपूर्वक आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करिए |
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए |
  • उसके बाद एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा प्रिंट या डाउनलोड आवश्यकतानुसार आप  क्लिक कर लीजिए और आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है |
Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : चयन प्रक्रिया कैसे होती है ?

गुजरात हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर वेकेंसी 2024 में अगर हम चयन प्रक्रिया की बात करें तो निम्नलिखित प्रकार से हैं जो की स्टेप वाइज नीचे दर्शाया गया है :-

  1. सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी जिसमें अभ्यार्थियों को भाषा ( अंग्रेजी / गुजराती ) और सामान्य ज्ञान का अच्छा ज्ञान होना चाहिए उसी का परीक्षण इसमें होगा |
  2. सेकंड नंबर पर स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट होगा जिसमें प्रति मिनट के हिसाब से उम्मीदवार को अपने स्टेनोग्राफी टाइपिंग का प्रशिक्षण देना होगा |
  3.  अब आपका साक्षात्कार होगा जो की अंतिम चरण होता है इसमें उम्मीदवार से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं उनका जवाब देना होता है |

धन्यवाद !     

दोस्तों अगर आपको ये “Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : की पूरी जानकारी ?“आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :-

 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment