Govt Jobs Letest Notification

JCI Recruitment 2024: जल्दी करें यहाँ से आवेदन और जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?

JCI Recruitment 2024
Written by Nadeem Ansari

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है JCI Recruitment 2024 के बारे में, जुट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (JCI) द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार प्रतीक्षा कर रहे थे उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। इस भर्ती के लिए आवेदन 10/09/2024 से शुरू कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो नीचे दिए गाय लिंक की माध्यम से आवेदन कर सकते है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की JCI Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें ?, और महत्वपूर्ण तिथियां क्या है और इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस आर्टिकल के मदद से बताई जाएगी इस लेख के अंत तक बने रहे।

JCI Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

JCI द्वारा जारी की गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

आवेदन करने की तिथि

10 सितम्बर 2024

आवेदन के लिए अंतिम तिथि

30 सितम्बर 2024

आवेदन शुल्क जामा करने की अंतिम तिथि

30 सितम्बर 2024

परीक्षा की तिथि

अघोषित

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

परीक्षा के पहले

आवेदन शुल्क

JCI Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

सामान्य (GENERAL) /ओबीसी (OBC) / EWS (ईडब्लूएस)

250 /- रुपये मात्र

ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति)/PH(पीएच्)

00 /- रुपये मात्र

नोट :- JCI Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है।

आयु सीमा

JCI Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार है जो नीचे टेबल में बताया गया है :-

न्यूनतम आयु सीमा

NA

अधिकतम आयु सीमा

30 वर्ष

नोट :- आयु सीमा में छूट “JCI Recruitment 2024 के रिक्ति नियम” के अनुसार दी जायेगी।

पदों का विवरण और योग्यता

JCI Recruitment 2024 के पदों का विवरण और योग्यता का विवरण कुछ निम्नलिखित प्रकार है :-

पदों का नाम योग JCI Recruitment 2024 पदों की योग्यता
जूनियर इंस्पेक्टर 42
  • 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा 3 साल के अनुभव के साथ होना चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट 25
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
  • अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड: 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
अकाउंटेंट 23
  • 5 साल के अनुभव के साथ एक विशेष विषय के रूप में एडवांस्ड अकाउंटेंसी और ऑडिटिंग के साथ एम.कॉम या 7 साल के अनुभव के साथ बी.कॉम होना चाहिए।

श्रेणी वार पदों का विवरण :-

पद UR OBC EWS SC ST योग
अकाउंटेंट 10 05 02 04 02 23
जूनियर असिस्टेंट 11 06 02 04 02 25
जूनियर इंस्पेक्टर 17 10 04 07 04 42

वेतन ?

JCI Recruitment 2024 के अधिसूचना के अनुसार वेतन का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

पद का नाम  मिलने वाला वेतन 
अकाउंटेंट (s5) ₹ 28,600 – 1,15,000
जूनियर असिस्टेंट (s3) ₹ 21,500 – 86,000
जूनियर इंस्पेक्टर (s3) ₹ 21,500 – 86,500

आवेदन कैसे करे ?

JCI Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करना होगा जो नीचे दर्शाया गया है :-

  • JCI भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहेले JCI आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेंशन या लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • फिर उम्मीदवार फॉर्म में अपने सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फिर उम्मीदवार को अपने आवेदन शुल्क को भुगतान करना होगा।
  • फिर उम्मीदवार का फार्म सफलतापूर्वक पूर्ण हो चूका है।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म का प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-  

आवेदन करने के लिए क्लिक करे
TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
आधिकारिक वेबसाइट JCI आधिकारिक वेबसाइट

दोस्तों अगर आपको ये “JCI Recruitment 2024: जल्दी करें यहाँ से आवेदन और जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

About the author

Nadeem Ansari

Leave a Comment