Blog Letest Notification

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 : की महत्वपूर्ण तिथियां तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ?

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 के बारे में, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा 2024 को NTA द्वारा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है इस परीक्षा के लिए आवेदन 1 मई 2024 को प्रारंभ हुआ था | और इसकी परीक्षा 25 से 27 जून के बीच  होने वाली थी | जिस भी उम्मीदवार ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था उन सभी उम्मीदवारों को तैयारी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल चुका है | इस समय का सही उपयोग करके वह अपनी तैयारी को और अच्छी कर सकते हैं | इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि यह परीक्षा स्थगित क्यों हुई? और नई तिथियां कौन-कौन सी हैं तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में चर्चा करने वाले हैं तो आइये चर्चा को शुरू करते हैं |

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां अब कुछ इस प्रकार है :-

  • आवेदन की तिथि :- 1 मई 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 27 मई 2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 27 मई 2024
  • सुधार करने की अंतिम तिथि :- 29 -31 मई 2024
  • परीक्षा की तिथि :- 25 से 27 जून 2024 (स्थगित )
  • परीक्षा के लिए नई तिथि :- 25 से 27 जुलाई 2024
  • परीक्षा के लिए शहर:- परीक्षा की तिथि के हिसाब से
  • प्रवेश पत्र आने की तिथि :- परीक्षा के पहले
  • परिणाम की घोषणा :- परीक्षा होने के बाद जल्द ही

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 : क्यों स्थगित की गई ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा 2024 की परीक्षा स्थगित की गई क्योंकि देश भर में पेपर लेकर मामले बहुत ज्यादा आ रहे हैं और NTA पर भी आरोप था पेपर लीक होने का इसकी वजह से NTA बहुत ज्यादा आलोचना झेल रही थी इसके बाद उसने निर्णय लिया की परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी | NTA ने जानकारी साझा करते हुए लिखा कि CSIR UGC NET Exam 2024 को स्थगित कर दिया गया है | इसमें उन्होंने अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ लॉजिस्टिक मुद्दों का कारण बताया परीक्षा के स्थगित होने के पीछे आगे की जानकारी जानते रहने के लिए आपको NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा |

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 : परीक्षा होने की नई तिथि ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा 2024 द्वारा अभी तक परीक्षा के लिए कोई नई तिथि घोषणा नहीं की गई है | क्योंकि पेपर लीक होने के बाद इसकी जांच में कई सारी टीम लगी हुई है उनकी जांच के रिपोर्ट देने के बाद ही इस परीक्षा का आयोजन हो सकेगा | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है क्यों नियमित रूप से अपनी तैयारी को जारी रखें और NET की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें क्योंकि जल्द से जल्द नहीं तिथियां की घोषणा की जा सकती है इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी भी अधिकारी वेबसाइट पर साझा की जा सकती है |

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 : महत्वपूर्ण सुझाव ?

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 के लिए महत्वपूर्ण सुझाव कुछ इस प्रकार है :-

  1. समय का उपयोग :- परीक्षा स्थगित होने से उम्मीदवार को तैयारी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल चुका है उस अवसर का लाभ उठाएं और अपने तैयारी को आगे बढ़ाते रहें |
  2. अपडेटेड रहे :- उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे ताकि नए अपडेट्स की जानकारी मिलती रहे |
  3. मॉक टेस्ट :- अपनी तैयारी को नियमित रूप से बनाए रखने के लिए मॉक टेस्ट देते रहे जिससे आपकी तैयारी मजबूत बनी रहेगी | धन्यवाद!!

 

दोस्तों अगर आपको ये “NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 : की महत्वपूर्ण तिथियां तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ?आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment