Govt Jobs

RRB Paramedical Recruitment 2024 : जानें योग्यता, आयु सीमा तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?

RRB Paramedical Recruitment 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है RRB Paramedical Recruitment 2024 के बारे में, RRB द्वारा पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है | जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इन्तजार कर रहे थे उन सभी के लिए ये अच्छी खबर है | भर्ती के लिए आवेदन 17/08/2024 से शुरू हो चुकी है |

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है | आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की RRB Paramedical Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?, महत्वपूर्ण तिथियां क्या है ?, आयु सीमा क्या है ?, योग्यता क्या है ? तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा करने वाले है तो आइये चर्चा को आगे बढ़ाते है |

RRB Paramedical Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां ?

RRB द्वारा जारी पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

आवेदन करने की तिथि  17 अगस्त  2024
आवेदन के लिए अंतिम तिथि  16 सितम्बर 2024 
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  16 सितम्बर 2024 
आवेदन पत्र में सुधार की तिथि  अघोषित 
परीक्षा की तिथि अघोषित 
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि   परीक्षा के पहले

आवेदन शुल्क ?

RRB Paramedical Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

सामान्य (GENERAL) /ओबीसी (OBC) / EWS (ईडब्लूएस) 500/- रुपये मात्र
ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति)/ PH (दिव्यांग) 250/- रुपये मात्र
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए  250/- रुपये मात्र

पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के बाद :-

सामान्य (GENERAL) /ओबीसी (OBC) / EWS (ईडब्लूएस)- शुल्क वापसी  400/- रुपये मात्र
ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति)/ PH (दिव्यांग)/ महिला – शुल्क वापसी  250/- रुपये मात्र

नोट :- RRB Paramedical Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है |

आयु सीमा ?

RRB Paramedical Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

न्यूनतम आयु सीमा  18-21 वर्ष 
अधिकतम आयु सीमा  33-43 वर्ष 

नोट :- रेलवे भर्ती बोर्ड RRB पैरामेडिकल श्रेणियाँ भर्ती विज्ञापन संख्या CEN 04/2024 रिक्ति नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट प्रदान की जायेगी |

पदों का विवरण और योग्यता ?

RRB Paramedical Recruitment 2024 के लिए पदों का विवरण और योग्यता का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

पद का नाम   पद की संख्या  RRB Paramedical Recruitment 2024 के लिए योग्यता 
पैरामेडिकल के विभिन्न पद 1376
  • संबंधित ट्रेड/शाखा में मेडिकल डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पढ़े

पदवार रिक्ति विवरण :-

पदों के नाम  आयु सीमा  कुल पद / पदों  का योग 

आहार विशेषज्ञ (स्तर 7)

18-36 05
नर्सिंग अधीक्षक 20-43 713
ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट 21-33 04
क्लिनिकल ​​मनोविज्ञानी 18-36 07
डेंटल हाइजिनिस्ट 18-36 03
डायलिसिस तकनीशियन 20-36 20
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III 18-36 126
प्रयोगशाला अधीक्षक 18-36 27
पर्फ्युज़निस्ट 21-43 02
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II 18-36 20
व्यावसायिक चिकित्सक 18-36 02
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन 18-36 02
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) 20-38 246
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन 19-36 64
भाषण(SPEECH) चिकित्सक 18-36 01
हृदय तकनीशियन 18-36 04
ऑप्टोमेट्रिस्ट 18-36 04
ECG तकनीशियन 18-36 13
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II 18-36 94
क्षेत्र कार्यकर्ता 18-33 19

श्रेणी वार रिक्ति विवरण :-

RRB का नाम  UR OBC EWS SC ST योग 
RRB अहमदाबाद पश्चिम रेलवे 32 10 03 04 02 51
RRB अजमेर उत्तर पश्चिम रेलवे 17 05 02 08 02 34
RRB बैंगलोर दक्षिण पश्चिम रेलवे 39 15 05 15 08 82
RRB भोपाल पश्चिम रेलवे /पश्चिम मध्य रेलवे 25 04 02 07 03 41
RRB भुवनेश्वर ईस्ट कोस्ट रेलवे 02 02 0 03 01 08
RRB बिलासपुर सेंट्रल रेलवे/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 23 11 05 06 03 48
RRB चंडीगढ़ उत्तर रेलवे 32 09 01 03 03 48
RRB चेन्नई दक्षिण रेलवे 65 16 22 23 17 143
RRB गोरखपुर उत्तर पूर्वी रेलवे 36 19 07 13 08 83
RRB गुवाहाटी उत्तर पूर्वी रेलवे 35 25 08 20 07 95
RRB जम्मू और श्रीनगर उत्तर रेलवे/रेल कोच फैक्ट्री(RCF) /डीजल लोको आधुनिकीकरण कार्य(DMW) 13 01 01 03 01 19
RRB कोलकाता ईस्टर्न रेलवे/दक्षिण पूर्वी रेलवे 112 55 16 28 18 229
RRB मलाड ईस्टर्न रेलवे/साउथ ईस्टर्न रेलवे 19 05 02 06 0 32
RRB मुंबई दक्षिण मध्य रेलवे/पश्चिमी रेलवे/मध्य रेलवे 119 51 15 34 17 236
RRB मुजफ्फरपुर पूर्वी मध्य रेलवे 10 01 0 02 03 16
RRB पटना पूर्वी मध्य रेलवे 14 09 03 06 03 35
RRB प्रयागराज उत्तर रेलवे/उत्तर मध्य रेलवे/डीजल लोकोमोटिव वर्क्स(DLW) 27 03 07 07 02 41
RRB राँची दक्षिण पूर्व रेलवे/पूर्व मध्य रेलवे 12 08 02 06 02 30
RRB सिकंदराबाद ईस्ट कोस्ट रेलवे/दक्षिण मध्य रेलवे 46 15 07 04 07 79
RRB सिलिगुरी उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे 13 05 02 04 02 26

आवेदन कैसे करें ?

RRB Paramedical Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करना होगा :-

  • RRB द्वारा जारी पैरामेडिकल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब उम्मीदवार को अब उम्मीदवार स्वयं को रजिस्टर या लॉगिन करें |
  • अब उम्मीदवार को “APPLY” लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को मांग किये गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा |
  • अब उम्मीदवार को मांग किये गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को दिए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • अब उम्मीदवार उसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं |

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-

आवेदन करने के लिए आवेदन 17/08/2024 से शुरू होगा 
अधिसूचना के लिए 
TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
आधिकारिक वेबसाइट इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट

दोस्तों अगर आपको ये “RRB Paramedical Recruitment 2024 : जानें योग्यता, आयु सीमा तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment