Govt Jobs Letest Notification

RRB SR Recruitment 2024 : जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और यही से करें आवेदन ?

RRB SR Recruitment 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं RRB SR Recruitment 2024 के बार में, RRB द्वारा दक्षिण रेलवे में भर्ती के लिए आवेदन को शुरू कर दिया गया हैं | जो भी उम्मीदवार रेलवे के क्षेत्र में अपना भविष्य सुधारने का मौका देख रहे हैं और देश के रेलवे में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं | उन सभी उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका साबित हो सकता हैं |

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं | आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की RRB SR Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें?, योग्यता क्या हैं?, आयु सीमा क्या हैं ?, महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं? तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा करने वाले हैं तो चलिए चर्चा को शुरू करते हैं |

RRB SR Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां ?

RRB दक्षिण रेलवे भर्ती 2024 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

  • आवेदन करने की तिथि :- 22 जुलाई 2024
  • आवेदन के लिए अंतिम तिथि :-  12 अगस्त  2024 ( शाम 5 बजे तक )
  • आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि :- 12 अगस्त  2024
  • परीक्षा की तिथि :- अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई हैं
  • प्रवेश पत्र आने की तिथि :- परीक्षा के कुछ सप्ताह पहले
  • परिणाम घोषित होने की तिथि :- आपको सूचित किया जाएगा 

आवेदन शुल्क ?

RRB SR Recruitment 2024 में आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

  • सामान्य (GENERAL) /ओबीसी (OBC) / ईडब्लूएस (EWS)  :- 100/- रुपये मात्र
  • ST(अनुसूचित जनजाति)/SC(अनुसूचित जाति)/ PH (दिव्यांग) :-  0/- रुपये मात्र
  • सभी महिला वर्ग के लिए :- 0/- रुपये मात्र
  • RRB SR Recruitment 2024 में आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है |

आयु सीमा ?

RRB SR Recruitment 2024 में आयु सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु सीमा :- 22-24 वर्ष ( पद के हिसाब से )
  • आयु में छूट RRB SR Recruitment 2024 के हिसाब से दिया जाएगा |

पदों का विवरण और योग्यता ?

RRB SR Recruitment 2024 के लिए पदों का विवरण और योग्यता का विवरण कुछ इस प्रकार हैं :-

पद का नाम  पद की संख्या  RRB SR Recruitment 2024 के लिए योग्यता 
ट्रेड अपरेंटिस 2438
  • फ्रेशर्स के लिए:
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं / कक्षा 12वीं।
    अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।
    पूर्व आईटीआई के लिए:
  • कक्षा 10 हाई स्कूल / आईटीआई के साथ मैट्रिक /
    संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी प्रमाणपत्र।
  • ट्रेड के अनुसार पात्रता विवरण के लिए उम्मीदवार अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

फैक्ट्री/जोनवार रिक्ति :-

फैक्ट्री/जोनवार का नाम 

प्रकार 

टोटल पद 

सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला/पोदनूर, कोयंबटूर

फ्रेसर्स 18
कैरिज और वैगन वर्क्स पेरम्बूर फ्रेसर्स 47
रेलवे अस्पताल / पेरम्बूर चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन MLT फ्रेसर्स 20
सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला/पोदनूर, कोयंबटूर EX- ITI 52
तिरुवनंतपुरम डिवीजन EX- ITI 145
सेलम डिवीजन EX- ITI 222
पलक्कड़ डिवीजन EX- ITI 285
कैरिज एंड वैगन वर्क्स / परम्बुर EX- ITI 350
विद्युत कार्यशाला/पेरम्बूर EX- ITI 130
लोको वर्क्स पेरम्बूर EX- ITI 228
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/अराक्कोनम EX- ITI 48
चेन्नई डिवीजन/कार्मिक शाखा EX- ITI 24
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/अराक्कोनम EX- ITI 65
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/अवडी EX- ITI 65
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/तांबरम EX- ITI 55
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक रॉयपुरम EX- ITI 30
चेन्नई डिवीजन मैकेनिकल डीजल EX- ITI 22
चेन्नई डिवीजन मैकेनिकल कैरिज और वैगन EX- ITI 250
चेन्नई डिवीजन रेलवे अस्पताल पेरम्बूर EX- ITI 03
केंद्रीय कार्यशाला पोनमलाई EX- ITI 201
तिरुच्चिराप्पली प्रभाग EX- ITI 94
मदुरै डिवीजन EX- ITI 84

आवेदन कैसे करें ?

RRB SR Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा :-

  • RRB द्वारा दक्षिण रेलवे में भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले Southern Railway की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
RRB SR Recruitment 2024

RRB SR Recruitment 2024

  • अब उम्मीदवार को सबसे पहले स्वयं को लॉगिन या रजिस्टर करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को अपने सभी जरुरी जानकारियों को भरना होगा |
  • अब उम्मीदवार को सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा |
  • अब उम्मीदवार सफलतापूर्वक फॉर्म को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है |

-:- कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -:-

आवेदन करने के लिए क्लिक करें 
अधिसूचना के लिए  क्लिक करें
TheGuruVeda से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प टेलीग्राम
आधिकारिक वेबसाइट Southern Railway की आधिकारिक वेबसाइट

दोस्तों अगर आपको ये “RRB SR Recruitment 2024 : जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और यही से करें आवेदन ?”आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment