Govt Jobs Blog Letest Notification

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 : कैसे करे आवेदन 3000 पदों की बम्फर भर्ती पर ?

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !!आज हमेशा आर्टिकल में बात करने वाले हैं Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 के बारे में , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI) में अपरेंटिस के लिए 3000 पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है | जो भी उम्मीदवार बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन लोगों की एक सुनहरा मौका है अपने भविष्य को सुधारने का | उम्मीदवार से आग्रह है की जल्द से जल्द आवेदन करें | आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 2024 (CBI) में अपरेंटिस के लिए प्रत्येक राज्य में कितनी भर्तियां है , कैसे आवेदन करना है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं तो चलिए चर्चा को शुरू करते हैं |

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

Central Bank of India Apprentices Recruitment (सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ) 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित है :-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 21 फरवरी  2024
  • आवेदन  की अंतिम तिथि :- 17 जुलाई 2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 17 जुलाई 2024
  • परीक्षा होने की तिथि :-  23 जुलाई 2014
  • प्रवेश पत्र जारी होने की  तिथि :- परीक्षा के कुछ दिन पहले

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 : पदों का विवरण

Central Bank of India(CBI) Apprentices Recruitment 2024 के 3000 पदों के लिए किस राज्य के लिए कितनी सीट प्राप्त है नीचे दर्शाया गया है :-

राज्य का नाम कुल पदों की संख्या
उत्तर प्रदेश 305
बिहार 210
झारखंड 60
दिल्ली 90
मध्य प्रदेश  300
छत्तीसगढ़ 76
राजस्थान 105
हिमांचल प्रदेश 26
हरियाणा 95
पंजाब 115
उत्तराखंड 30
पांडुचेरी 03
तमिलनाडु 142
तेलंगाना 96
ओडिशा 80
केरला 87
आंध्र प्रदेश 100
महाराष्ट्र 320
अरुणांचल प्रदेश 10
असम 70
मणिपुर 08
मेघालय 05
मिजोरम 03
नागालैंड 08
त्रिपुरा 07
कर्नाटक 110
पश्चिम बंगाल 194
गुजरात 270
अंडमान और निकोबार द्वीप 01
सिक्किम 20
जम्मू और कश्मीर 08
चंडीगढ़ 11
लद्दाख 02
गोवा 30
दादर और नगर हवेली और दमन 03

पात्रता और योग्यता मापदंड

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 के 3000 पदों के लिए पात्रता और योग्यता मापदंड निम्नलिखित प्रकार से है :-

  1. आयु सीमा :- इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए | उम्मीदवार का जन्म 01/04/1996 से 31/03/2004 के बीच होनी चाहिए |
  2. शैक्षणिक मापदंड :- इसके लिए शैक्षणिक मापदंड भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए |
  3. अन्य :- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए | और उम्मीदवार को उस राज्य की भाषा का ज्ञान होना चाहिए जहाँ से उम्मीदवार आवेदन कर रहा हो |

आवेदन शुल्क

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 के 3000 पदों के लिए आवरदान शुल्क कुछ इस प्रकार है :-

वर्ग शुल्क
सामान्य/ओबीसी(OBC) 800 रूपीस
एससी(SC)/एसटी(ST)/ईडब्ल्यूएस(EWS) 600 रूपीस
पीएच(PH)उम्मीदवार
400 रूपीस
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार 600 रूपीस

 

चयन प्रक्रिया क्या है ?

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 के 3000 पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन प्रकार की है :-

  1. लिखित परीक्षा :- इसमें उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से प्रश्नों को हल करना होता है |
  2. भाषा की परीक्षा :-  उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं उस राज्य के स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए उसी का परीक्षण होता है |
  3. चिकित्सा जाँच परीक्षा :- लिखित परीक्षा और भाषा परीक्षा होने के बाद आपकी चिकित्सा जांच परीक्षा की जाती है उसके बाद आपका फाइनल सिलेक्शन होता है |
Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 : आवेदन कैसे करें ?

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 के 3000 पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024

Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024

  • जो भी नहीं उम्मीदवार है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद लॉगिन कर लें |
  • अपने महत्वपूर्ण विवरण को फॉर्म में भरे और महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करें |
  • ऑनलाइन माध्यम ( क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड ) से आवेदन शुल्क को जमा करें |
  • अब अपने फार्म को सबमिट करें उसके बाद आपके सामने प्रिंट और डाउनलोड का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा आवश्यकतानुसार उसका उपयोग करें | धन्यवाद!!

 

दोस्तों अगर आपको ये “Central Bank of India Apprentices Recruitment 2024 : कैसे करे आवेदन 3000 पदों की बम्फर भर्ती पर ?आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :-    

 

 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment