Govt Jobs Blog Letest Notification

SBI-SCO Recruitment 2024 जाने कैसे करे आवेदन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ?

SBI-SCO Recruitment 2024
Written by vikramsomvanshi000

नमस्कार दोस्तों !! आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं SBI-SCO Recruitment 2024 के बारे में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (SCO) के लिए भर्ती पदों की घोषणा कर दी है| यह भर्ती भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अंदर विभिन्न विशेषज्ञ पदों (SCO) के लिए है | और यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं | अगर आप किसी प्रतिष्ठ बैंक में शामिल होना चाहते हैं तो यह भर्ती प्रक्रिया आपके लिए है | इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के विशेषज्ञ कैलेंडर अधिकारी (SCO) के विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण जानकारी पर चर्चा करने वाले हैं तो चलिए चर्चा को शुरू करते हैं |

SBI-SCO Recruitment 2024 : हाइलाइट्स

एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 के हाइलाइट्स नीचे दर्शाये गए है :-

संस्था स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
पद का नाम विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (SCO)
पदों की संख्या 174
आवेदन करने की तिथि  7 जून 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि  27 जून 2024
चयन प्रक्रिया   लिखित परीक्षा / साक्षात्कार / दस्तावेज पंजीकरण
आदिकारिक वेबसाइट sbi.co.in

पदों का विवरण

SBI-SCO Recruitment 2024 के लिए पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

पद का नाम पद की संख्या
वरिष्ठ उपाध्यक्ष(बुनियादी ढांचा सुरक्षा और विशेष परियोजना)
1
वरिष्ठ उपाध्यक्ष(सूचना सुरक्षा संचालन)
1
व्यापार वित्त अधिकारी
150
जलवायु जोखिम विशेषज्ञ
2
बाज़ार जोखिम विशेषज्ञ
3
रिसर्च एनालिटिक्स-फॉरेक्स
1
अनुसंधान विश्लेषक इक्विटी
2
अनुसंधान विश्लेषक निजी इक्विटी
2
चार्टर्ड अकाउंटेंट विशेषज्ञ
9
रक्षा बैंकिंग सलाहकार - वायु सेना
1
सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार - बेंगलुरु
1
सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार - चंडीगढ़
1

 

पदों के लिए योग्यता

SBI-SCO Recruitment 2024 के लिए पदों के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है :-

पद योग्यता
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बुनियादी ढांचा सुरक्षा और विशेष परियोजना)
संबंधित ट्रेड/शाखा में बी.ई./बी.टेक डिग्री (15+ अनुभव)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सूचना सुरक्षा संचालन)
संबंधित ट्रेड/शाखा में बी.ई./बी.टेक डिग्री (15+ अनुभव)
व्यापार वित्त अधिकारी
किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और IIBF द्वारा फॉरेक्स में सर्टिफिकेट (2 साल का अनुभव)
व्यापार वित्त अधिकारी
किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और IIBF द्वारा फॉरेक्स में सर्टिफिकेट (2 साल का अनुभव)
जलवायु जोखिम विशेष
पर्यावरण प्रबंधन में मास्टर डिग्री
 बाज़ार जोखिम विशेषज्ञ
सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए फाइनेंस/बैंकिंग/पीजीडीएम फाइनेंस (5 वर्ष का अनुभव)
 रिसर्च एनालिटिक्स-फॉरेक्स
एमबीए फाइनेंस और पीजीडीबीएम फाइनेंस और सीए/सीएफए/सीएआईए (2 वर्ष का अनुभव)
 अनुसंधान विश्लेषक इक्विटी
एमबीए फाइनेंस और पीजीडीबीएम फाइनेंस और सीए/सीएफए/सीएआईए (2 वर्ष का अनुभव)
 चार्टर्ड अकाउंटेंट विशेषज्ञ
एमबीए फाइनेंस और पीजीडीबीएम फाइनेंस और सीए/सीएफए/सीएआईए (2 वर्ष का अनुभव)
रक्षा बैंकिंग सलाहकार – वायु सेना
भारतीय वायु सेना से एयर वाइस मार्सेल या उससे ऊपर के पद पर सेवानिवृत्त (3 वर्ष का अनुभव)
सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार – बेंगलुरु
भारतीय वायु सेना से एयर वाइस मार्सेल या उससे ऊपर के पद पर सेवानिवृत्त (3 वर्ष का अनुभव)
सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार – चंडीगढ़
भारतीय वायु सेना से एयर वाइस मार्सेल या उससे ऊपर के पद पर सेवानिवृत्त 

 

आयु सीमा

SBI-SCO Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है जो नीचे दर्शाया गया है :-

पद आयु सीमा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बुनियादी ढांचा सुरक्षा और विशेष परियोजना) 36-50 साल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सूचना सुरक्षा संचालन) 36-50 साल
व्यापार वित्त अधिकारी 23-32 साल
व्यापार वित्त अधिकारी 23-32 साल
जलवायु जोखिम विशेष 25-40 साल
 बाज़ार जोखिम विशेषज्ञ 28-40 साल
रिसर्च एनालिटिक्स-फॉरेक्स 24-36 साल
अनुसंधान विश्लेषक इक्विटी 24-36 साल
चार्टर्ड अकाउंटेंट विशेषज्ञ 25-35 साल
रक्षा बैंकिंग सलाहकार – वायु सेना 62  साल
सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार – बेंगलुरु 60 साल
सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार – चंडीगढ़  60 साल

 

SBI-SCO Recruitment 2024 : आवेदन कैसे करना है ?

SBI-SCO Recruitment 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

  • सबसे पहले आपको एसबीआई (SBI) के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
SBI-SCO Recruitment 2024

SBI-SCO Recruitment 2024

  • नए उम्मीदवार को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करके प्रिंट आउट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखनी होगी | धन्यवाद!!

 

दोस्तों अगर आपको ये “NPCIL Assistant Grade-1 Recruitment 2024 कितने पदों के लिए निकली है भर्ती ? और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ“आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :- 

About the author

vikramsomvanshi000

Leave a Comment