Govt Jobs Letest Notification

BSF Water Wing recruitment 2024: Online Form सीमा सुरक्षा बल भर्ती Group B And C

BSF Water Wing Recruitment 2024
Written by Nadeem Ansari

BSF Water Wing recruitment 2024: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने वाटर विंग पद पर एक बड़ा एलान बीएसएफ ने ऑनलाइन आवेदन करने जा रहा हैं (BSF Water Wing Recruitment 2024) भर्ती प्रक्रिया के लिए घोषणा कर दी हैं। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो भारतीय सीमा सुरक्षा बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उन उम्मीदवारों का अब इंतजार हुआ खत्म। आपको बीएसएफ वाटर विंग से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के आगे दिया गया हैं। और वाटर विंग के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गई हैं। इस भर्ती की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।

BSF Water Wing recruitment 2024 About:

Name Post
Post Name Various Post (Group C & B)
Organization Border Security Force (BSF)
Vacancy 160+ Post
Apply Mode Online
Salary Rs. 34,400 – 1,12,400 /- Level 6
Apply Last Date 01/07/2024
Who Can Apply All Over India
Job Location All India
Official Website https://bsf.gov.in

 

महत्वपूर्ण तिथियां: (BSF Water Wing recruitment 2024)

  • ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि:- 1 जुलाई 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:- 30 जुलाई 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि:- अगस्त 2024 के दूसरे सप्ताह
  • लिखित परीझा की तिथि:- सितंबर 2024 (संभावित)

पदों का विवरण 

Post Name Total Post
SI (मास्टर) 07
SI (इंजन ड्राइवर) 04
SI (वर्कशॉप) __
HC (मास्टर) 35
HC (इंजन ड्राइवर) 57
HC(वर्कशॉप) 13
CT (क्रू) 46
TOTAL 162

शैक्षिक योग्यता: BSF Water Wing recruitment 2024

SI (मास्टर)

  • 10+2 या इसके समकक्ष
  • प्रथम श्रेणी मास्टर सर्टिफिकेट

SI (इंजन ड्राइवर)

  • इससे सम्बंधित फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए

SI (वर्कशॉप)

  • 10 वी पास
  • सारंग सर्टिफिकेट

HC (मास्टर)

  • 10 वी पास
  • सारंग सर्टिफिकेट

HC (इंजन ड्राइवर)

  • 10 वी पास
  • इंजिन ड्राइवर सर्टिफिकेट

HC(वर्कशॉप)

  • इससे सम्बंधित फील्ड में ITI होना चाहिए

CT (क्रू)

  • 10 वी पास
  • तैराकी का ज्ञान होना और इससे सम्बंधित फील्ड में अनुभव होना जरूरी है

आयु सिमा: BSF Water Wing recruitment 2024

  1. SI पदों के लिए: 22 से 28 वर्ष होने चाहिए।
  2. HC और CT पदों के लिए: 20 से 25 वर्ष होने चाहिए
  3. कृपया आयु में छूट के लिए इसके आधिकारिक अधिसूचना देखे।

चयन प्रक्रिया:

  1. लिखित परीक्षा: इन सभी पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
  2. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET): लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उनके लिए।
  3. ट्रेड टेस्ट: सम्बंधित पद के लिए। (BSF Water Wing recruitment 2024)
  4. मेडिकल टेस्ट: अंतिम चरण में जो भी उम्मीदवार सफल हो जाएंगे उनकी अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
आवेदन कैसे करे:
  • सबसे पहले आपको बीएसएफ डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट https://bsf.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको बीएसएफ जल विंग भर्ती के पेज को ओपन करना होगा।
  • फिर आपको एक ऑप्शन दिखेगा बीएसएफ जल विंग पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन और लॉगिन का करने का एक पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • फिर इसके जो उम्मीदवार होगा वो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फिर उसके उम्मीदवार अपना फॉर्म फिल कर प्रिंटआउट कर ले।
आवेदन शुल्क:
  • सामन्य/OBC वर्ग के लिए: 200 रुपये (SI पदों के लिए)
  • सामन्य/OBC वर्ग के लिए: 100 रुपये (HC और CT पदों के लिए)
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला उम्मीदवार के लिए: कोई शुल्क नहीं लगेगा।
लिखित परीक्षा:
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • समयावधि: 2 घंटे
  • प्रश्न प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न

बीएसएफ वाटर विंग सैलरी:

BSF Water Wing Recruitment 2024

BSF Water Wing Recruitment 2024

Name Of Post Pay Matrix
SI Rs. 34,400 – 1,12,400/- Level 6
HC Rs. 25,500 – 81,100/- Level 4
Constable Rs. 21,700 – 69,100/- Level 3

 

सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ!

दोस्तों अगर आपको ये “BSF Water Wing recruitment 2024“आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :-

About the author

Nadeem Ansari

Leave a Comment