Govt Jobs Letest Notification

IBPS CRP RRB XIII 2024 Recruitment नोटिफिकेशन जारी, चेक करे परीक्षा कब होगी

IBPS CRP RRB XIII
Written by Nadeem Ansari

नमस्कार दोस्तों !! आज हम आर्टिकल करने बात करने वाले हैं IBPS CRP RRB XIII के बारे में। इंस्टिट्यूट और बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है (CRP) Xlll भर्ती ने 2024 की घोषणा की हैं। इस भर्ती के तहत कार्यालय सहायक, अधिकारिक स्केल l (PO) और अधिकारी स्केल ll और lll के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं। IBPS के द्वारा इस भर्ती को अगस्त में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी IBPS CRP RRB XIII भर्ती के बारे में विस्तृत से जानने के लिए आप इस लेख के अंत तक बने रहे हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

पदों का विवरण

IBPS CRP RRB XIII भर्ती 2024 के तहत कुछ निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी

  1. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)
  2. ऑफिस स्केल-l (सहायक प्रबंधक)
  3. ऑफिस स्केल-ll (मैनेजर)
  4. ऑफिस स्केल-lll (सीनियर मैनेजर)

IBPS CRP RRB XIII पात्रता मानदंड

इस भर्ती में आपके लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं।

  • शैक्षणिक योग्यता:
    • ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-I:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
    • ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर):- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। और इससे संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
    • ऑफिसर स्केल-III:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और इससे रिलेटेड अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा (1 जून 2024 को):
    • ऑफिस असिस्टेंट: 18 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
    • ऑफिसर स्केल-I: 18 से 30 वर्ष के अस पास होना अनिवर्य हैं।
    • ऑफिसर स्केल-II: 21 से 32 वर्ष के अस पास होना अनिवर्य हैं।
    • ऑफिसर स्केल-III: 21 से 40 वर्ष के अस पास होना अनिवर्य हैं।
  • अनुभव: ऑफिसर स्केल-ll और lll से रिलेटेड क्षेत्र में अनुभव होना अनिवार्य हैं।

IBPS CRP RRB XIII Overview

IBPS CRP RRB XIII अधिसूचना 2024 के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को निम्नलिखित प्रकार दिए गए टेबल में पूरा विवरण दी गईं हैं।

IBPS CRP RRB Xll 2024 Overview
Organization Institute of Banking Personnel Selection
Exam Name IBPS Exam 2024
Post PO, Clerk, Officer Scale ll, lll, etc
Vacancies 9000 (Approx)
Category Bank Job
IBPS RRB 2024 Notification 07/June/2024
Selection Process Prelims, Mains, Interview (Depend on the Post
Official Website ibps.in

 

IBPS CRP RRB XIII Important Dates

IBPS आरआरबी  भर्ती 2024 की सभी महत्वपूर्ण तिथियां आपको निचे टेबल में दी गईं हैं।

IBPS RRB 2024 Important Dates
Activity Important Date
IBPS RRB 2024 Notification 07/June/2024
IBPS RRB 2024 Online Registration Starts 07/June/2024
IBPS RRB 2024 Last Day to Apply 27/June/2024
IBPS RRB Clerk & PO Prelims Exam 2024 3, 4, 10, 17, 18 August 2024
IBPS RRB Clerk Mains Exam 2024 06/October/2024
IBPS RRB Officer Scale l Mains Exam 2024 29/September/2024
IBPS RRB Officer Scale ll & lll Single Exam 2024 29/September/2024

IBPS CRP RRB XIII Online Apply

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन लिंक 07 जून 2024 से एक्टिव हो जाएगा और इसके बाद जो भी अभ्यर्थी हैं वो 07 जून 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आईबीपीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट आपको यहाँ प्रदान कर दिया जाएगा जिससे जो उम्मीदवार हैं उन्हें कोई दिक्कत न हो।

आवेदन प्रक्रिया

  1. आपको सबसे पहले अधिकारिक IBPS वेबसाइट पर जाये
  2. IBPS CRP RRB XIII

    IBPS CRP RRB XIII

  3. उसके बाद आपके सामने पंजीकृत का पेज ओपन हो कर आ जाएगा आप अपना पंजीकृत करे
  4. पंजीकृत होने के बाद आप उसके बाद लॉगिन करे।
  5. उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरे और आप अपनी सभी दस्तावेज को अपलोड करे।
  6. उसके बाद अपना अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन प्रक्रिया से करे।
  7. उसके बाद सभी जानकारिया एक बार सभी जानकारी की जांच करे उसके बाद आप सबमिट करें।

IBPS CRP RRB XIII Application Fees

IBPS CRP RRB XIII के विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क को निचे टेबल में दर्शाया गया है।

Application Fees
Category Fees
General/EWS/OBC 850
SC/ST/PWD 175

 

दोस्तों अगर आपको ये “IBPS CRP RRB XIII 2024 Recruitment“आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :-

 

About the author

Nadeem Ansari

Leave a Comment