Govt Jobs Letest Notification

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024: जानिए 304 AFCAT वैकेंसी के लिए कब और कैसे अप्लाई करे ?

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024
Written by Nadeem Ansari

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है Indian Airforce AFCAT के बारे में। जो भी वायु सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं युवाओ के लिए अपने सामने सच करने का एक बेहतरीन मौका हैं। इंडियन एयरफोर्स ने (AFCAT ) का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी कर दिया गया हैं। और इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 30/May/2024 से शुरू हो जाएगी, और जिसके बाद जो भी अभ्यर्थी इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर अपना फॉर्म सम्मिट कर सकते हैं। और आवेदन करने की आखरी डेट है 28/June/2024 तक हैं।

इस भर्ती के लिए जो भी इच्छुक अभ्यर्थी है निचे दिए गई तालिका को माध्यम से शैछिक योग्यता, आयु सिमा, और इससे जो भी सम्बंधित जो भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है आप हमारे इस लेख के अंत तक बने रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 जून 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2024
  • AFCAT परीझा तिथि: 24 और 25 अगस्त 2024 (संभावित)
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीझा से दो सप्ताह पहले
पद के नाम संख्या
फ्लाइंग ब्रांच 29
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल 156
ग्राउंड ड्यूटी ( नॉन टेक्निकल ) 119

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता

1 फ्लाइंग ब्रांच

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंको के साथ ग्रेजुएशन (किसी भी स्ट्रीम में)
  • 12 वि कझा में भौतिकी और गणित में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

2 ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)

  • और इसमें BE/B.Tech डिग्री न्यूनतम 60% अंको के साथ होनी चाहिए।

3 ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) 

  • किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60% अंको के साथ ग्रेजुएशन होने चाहिए।

आयु सिमा 

  1. फ्लाइंग ब्रांच: 20 से 24 वर्ष (1 जनवरी 2024) के बिच में होने चहिये
    • जन्म तिथि 2 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2004 ( इन दोनों तिथियो के माध्यम होने चाहिए)
  1. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉनटेक्निकल): 20 से 26 वर्ष (1 जनवरी 2024)
    • जन्म तिथि 2 जनवरी 1998 से 1 जनवरी 2004 (इन दोनों तिथियो के माध्यम होने चाहिए)

चयन प्रक्रिया (Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024)

भारतीय वायुसेना के AFCAT 2024 की चयन प्रक्रिया में लिखित परिझा होगी, और एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट भी शामिल हैं। और AFCAT लिखित परिझा 300 अंको की होती हैं। और इस दो घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमे जनरल अवेयरनेस, हर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एवं मिलिट्री एप्टीटुड टेस्ट इन सभी विषयो से सम्बंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024

परीछा में निगेटिव मार्किंग भी होगी जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा और इसमें AFCAT में फाइनल सिलेक्शन पाने वाले जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेज में शामिल होंगे और जब पूरा कोर्स होने के बाद वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें (Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024)

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रशन: आपको वायुसेना के आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन करे।
  2. आवेदन शुल्क: सामन्य/OBC वर्ग के लिए 250 रूपए। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
  3. दस्तावेज अपलोड: आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, और शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड करे।

परीक्षा पैटर्न

    • AFCAT परीक्षा:
    • कुल प्रश्न: 100
    • कुल अंक: 300
    • समयावधि: 2 घंटे
    • प्रश्न प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न
  • EKT परीक्षा (केवल टेक्निकल ब्रांच के लिए):
    • कुल प्रश्न: 50
    • कुल अंक: 150
    • समयावधि: 45 मिनट

तैयारी कैसे करें

  1. पाठ्यक्रम: AFCAT और EKT का पूरा पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  2. प्रश्नपत्र: पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें।
  3. मॉक टेस्ट: ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें जिससे परीक्षा का पैटर्न समझ सकें और समय प्रबंधन सीख सकें।
निष्कर्ष

AFCAT 2024 भारतीय वायुसेना में शामिल होने का एक अद्वितीय अवसर हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को समय पर आवेदन कर और इसके लिए तयारी में जुट जाना चाहिए। और देश की सेवा का मौका न चुके और AFCAT 2024 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ।

भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट्स चेक करते रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का ही अनुसरण करें। जय हिंद!

दोस्तों अगर आपको ये “Indian Airforce AFCAT Recruitment 2024“आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :-

About the author

Nadeem Ansari

Leave a Comment