नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं BSEB Sakshamta Pariksha-II 2024 Postponed के बारे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साक्षमता परीक्षा -II 2024 को स्थगित करते हुए घोषणा पत्र जारी किया है | BSEB द्वारा लिया गया यह निर्णय छात्रों अभिभावक और शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 26 अप्रैल 2024 को प्रारंभ हुई थी | और एग्जाम होना था 26 से 28 जून 2024 के बीच लेकिन अचानक इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया | यह जानकारी अभी-अभी प्राप्त हुई है | आज हमेशा आर्टिकल में बात करने वाले हैं परीक्षा के स्थगित होने के मुख्य कारण और अन्य महत्वपूर्ण विषयो के बारे में तो आइये चर्चा को शुरू करते हैं |
BSEB Sakshamta Pariksha-II 2024 Postponed : महत्वपूर्ण तिथियां ?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति साक्षमता परीक्षा -II 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित है :-
- आवेदन करने की तिथि :- 26 अप्रैल 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 4 मई 2024
- आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि :- 4 मई 2024
- परीक्षा की तिथि :- 26-28 जून 2024 (postpone)
- नई परीक्षा की तिथि :- अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
- प्रवेश पत्र आने की तिथि :- परीक्षा के पहले
BSEB Sakshamta Pariksha-II 2024 Postponed : परीक्षा स्थगित होने का कारण ?
BSEB द्वारा इस परीक्षा के स्थगित होने का वैसे तो कोई ठोस कारण की पुष्टि नहीं की है | लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर आई अधिसूचना के हिसाब से अपरिहार्य कारणो के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है | आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है की बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली -2023 के नियम -4 के प्रत्यक्ष में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा -2024 (द्वितीय) में सम्मिलित होने वाले शिक्षक , अभ्यर्थी तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26/06/ 2024 से 28/06/ 2024 के दोनों पालियो में आयोजित होने वाली सभी साक्षमता परीक्षा -2024 (द्वितीय) अपरिहार्य कारणवश स्थगित की जाती है उक्त परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी | मतलब अभी परीक्षा के नई तिथि लिए कोई आदिकारी क पुष्टि नहीं की गई है | और अधिक जानकारी के लिए आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की यह ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं |
BSEB Sakshamta Pariksha-II 2024 Postponed : उमीदवार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव क्या है ?
BSEB Sakshamta Pariksha-II 2024 Postponed के लिए महत्वपूर्ण सुझाव कुछ इस प्रकार है :-
- समय का उपयोग :- परीक्षा स्थगित होने से उम्मीदवार को तैयारी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल चुका है उस अवसर का लाभ उठाएं और अपने तैयारी को आगे बढ़ाते रहें | जिससे आपका भविष्य उज्वल हो सकता है |
- अपडेटेड रहे :- उम्मीदवार को BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहना चाहिए | ताकि नए अपडेट्स की जानकारी मिलती रहे |
- मॉक टेस्ट :- अपनी तैयारी को नियमित रूप से बनाए रखने के लिए मॉक टेस्ट देते रहे जिससे आपकी तैयारी मजबूत बनी रहेगी | और आपको परीक्षा के समय कोई दिक्कत नहीं होगी |
BSEB Sakshamta Pariksha-II 2024 Postponed : निष्कर्ष
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साक्षमता परीक्षा -II 2024 को अभी के लिए तो स्थगित कर दिया है लेकिन छात्रों को अपना धैर्य नहीं खोना है सभी उमीदवार को अपना धैर्य बना कर रखना है और सभी अभिभावकों से निवेदन है की अपने बच्चो के मनोबल को बनाये रखे और उनको प्रोत्साहित करते रहे , ताकि उनका ध्यान पढ़ाई से भटककर कही और न लगने लगे | सभी उमीदवार से निवेदन है BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे , ताकि आपको नई परीक्षा की तिथि का पता चल जाए |
दोस्तों अगर आपको ये “BSEB Sakshamta Pariksha-II 2024 Postponed : जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?“आर्टिकल / लेख अच्छा लगा हो तो आप अवश्य इस आर्टिकल को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करे | और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हमें अवश्य ही फॉलो करे क्योकि हम ऐसी प्रकार का लेख / आर्टिकल हम रोज़ अपडेट के साथ पब्लिश करते रहते है | धन्यवाद !
इसे भी पढ़े :-
- NTA Postpones Joint CSIR UGC NET Exam 2024 : की महत्वपूर्ण तिथियां तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ?
- Bihar Lekhpal IT Assistant Admit Card 2024 : परीक्षा की तिथि तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?
- UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2024 : में आवेदन तिथि बढ़ी ? क्या है नई तिथि जाने यहाँ ?
- BSPHCL Recruitment 2024 : कैसे करे आवेदन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ ?